फ्री कनेक्शन जोड़ना संविदा विद्युत कर्मी को पड़ा भारी ,गम्भीर रूप से झुलसा

67

सलोन,रायबरेली।सलोन प्रतापगढ़ राज्यमार्ग स्थित टोल प्लाजा के समीप एक ग्राम सभा मे फ्री कनेक्शन लाइन जोड़ने खम्बे पर चढ़ा विद्युत संविदाकर्मी करंट से झुलस गया।आनन फानन एनएचआई के एम्बुलेंश से घायल को पीएचसी सलोन में भर्ती कराया गया।लेकिन हालत गम्भीर होने पर उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है।सूत्रों की माने तो लाइन जोड़ने के दौरान अचानक खम्बे में करंट दौड़ने लगी।जिससे युवक करंट की चपेट में आ गया।सलोन कोतवाली क्षेत्र के टोल प्लाजा स्थित नुरूद्दीनपुर गांव में विद्युत संविदा कर्मी मोहम्मद अली पुत्र मोहर्रम अली निवासी रतासो रविवार दोपहर साढ़े तीन बजे ग्रामीण झगड़ू की शासन द्वारा संचालित फ्री बिजली का कनेक्शन करने ग्यारह हजार के विद्युत लाइन खम्बे पर चढा था।इसी दौरान अचानक खम्बे में करंट दौड़ने लगा।जिससे युवक झुलस के जमीन पर गिर गया।घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने लाइन मैन को पीएचसी सलोन लेकर भागे।डॉक्टर अमित सचान ने बताया कि लगभग साढ़े तीन से चार बजे के बीच झुलसी अवस्था मे युवक को लाया गया था।युवक लगभग70 प्रतिशत झुलस चुका था।प्राथमिक उपचार करके जिला अस्पताल रिफर किया गया है।अवर अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि लाइनमैन बगैर शट डाउन लिए विद्युत खम्बे पर चढ़ा गया था।जिससे वो करंट से झुलस गया।घटना से पहले उसके द्वारा पावर हाउस करहिया बाजार में किसी को सूचना नही दी गई थी।थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी नही है।तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा ।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleमौरंग लोड ट्रक ने युवक को कुचला हादसे में हुई दर्दनाक मौत
Next articleगाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट का करें प्रयोग