‘बग्गा गुट’ की मतदाता जागरूकता व्यापारी रैली 24 को

58

रायबरेली। मतदान से ही लोकतंत्र मजबूत होता है। 2014 के आम लोकसभा चुनाव में तीन करोड़ से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया। एक मतदाता के मतदान में चुनाव आयोग का 76 रुपये खर्च होता है। 2014 में चुनाव आयोग का लगभग 228 करोड़ रूपये बर्बाद हो गया। मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से जनपद रायबरेली की जिलाधिकारी द्वारा अनेकों कार्यक्रम आयोजित कराये जा रहे हैं, जिसके लिए जिला प्रशासन बधाई का पात्र है। यह उद्गार उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रान्तीय उपाध्यक्ष बसन्त सिंह बग्गा ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही। श्री बग्गा ने बताया कि 24 अप्रैल 2019 को जिला प्रशासन के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता व्यापारी रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे। व्यापारियों की रैली सुपर मार्केट से शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए जहानाबाद, कहारों का अड्डा, किला बाजार होकर राजकीय इण्टर कालेज की द्वितीय फील्ड में समाप्त होगी।

प्रान्तीय संगठन मन्त्री मुकेश रस्तोगी ने कहा कि भारत जैसा युवा देश जिसकी 65 प्रतिशत आबादी 35 वर्ष से कम है। उस देश के युवाओं की जिम्मेदारी बनती है कि वो अशिक्षित लोगों को वोट का महत्व बताकर उनको देने के लिए प्रेरित करें। सदर महामन्त्री सुरेश यादव ने कहा कि यह हमारे लोकतंत्र की कमी है कि सही और योग्य लोग जो व्यवस्था परिवर्तन करने का जज्बा रखते हैं और वे चुनाव लड़ते हैं, लेकिन मतदाताओं की ऐसी मिलीभगत के चलते वे हार जाते हैं। हमारे देश के लोग विवाह करने के पूर्व पूरी तहकीकात करते हैं, लेकिन वोट ऐसे ही किसी को उठाकर दे देते हैं। नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि क्या हमारे देश में राईट टू रिजेक्ट यानि नोटा के बटन के दबा देने के बाद हमें मतदान देने का अधिकार अनिवार्य नहीं करना चाहिए। विश्व के कई देशों में वोट देने का अधिकार अनिवार्य है। नगर महामन्त्री अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि प्रशासन सुदृढ़ बनें और चुनी गयी सरकार जनता के हितों के लिए काम करें। इस अवसर पर मुख्य रूप से विवेक शुक्ला, सत्यांशु दुबे, जितेन्द्र मौर्या, अनुज त्रिवेदी, अभिलाष कौशल, मुन्ना पाण्डेय, विजय सोनकर, मो. शाकिब कुरैशी, अश्वनी श्रीवास्तव, सर्वेश नारायण सिंह, रिंकू जायसवाल, पवन अग्रहरि, गुड्डू बाजपेयी, बन्नाराम आठवानी, प्रदीप पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleटैलेन्टअवार्ड’ समारोह हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न।
Next articleएक ही घर में किशोर समेत तीन मरीज मिले एचआईवी से पीडि़त, स्वास्थ्य विभाग को नही जानकारी