बच्चों को जीवन जीने की कला सिखाते हैं शिक्षक: साहिल

192

रायबरेली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से प्रदेश के सभी जनपदों में गतवर्ष की भांति समाजवादी छात्र जागरूकता सप्ताह के तहत समाजवादी पार्टी के सभी युथ संगठनों के जिला अध्यक्ष एवं पाधिकारियों ने फीरोज गांधी डिग्री कालेज रायबरेली, रामरती इंटर कालेज ऊंचाहार, बराती लाल गंगाराम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज लालगंज, राज देवी महाविद्यालय सलोन के शिक्षकों को माल्यार्पण कर साथ में कलम भेंटकर समानित किया।
समाजवादी लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष मो. साहिल ने कहा कि शिक्षक बच्चों को ज्ञानवान और सुसंस्कृत बनाते हैं, बच्चा घर से निकल कर विद्यालय में प्रवेश लेता है तो शिक्षक की शरण में जाता है, विद्यालय में शिक्षक ही बच्चों के अभिभावक होते हैं, वे बच्चों को जीवन जीने की कला सिखातेे हैं। युवजन सभा जिलाध्यक्ष विनोद यादव ने कहा शिक्षक बच्चों के अंदर ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं एवं उनके अंदर के अज्ञान रूपी अंधकार को दूर कर देते हैं। छात्र सभा जिलाध्यक्ष राकेश पटेल ने कहा बच्चे शिक्षक के समीप श्रद्धाभाव से जाते हैं ताकि वे ज्ञान के समुद्र में गोते लगा सकें। युथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र पटेल ने कहा कि शिक्षक का दायित्व बहुत बड़ा है, वह मानव-समाज को सही दिशा दे सकता है। समाजवादी लोहिया वाहिनी जिला महामंत्री शिवेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि आज के बच्चे कल का भविष्य होते हैं। यदि बच्चे पढ़े-लिखे होंगे तो वे देश का नाम रौशन करेंगे। इस मौके पे सुधीर गुप्ता सुनील यादव अभिषेक अकेला उदय सिंह यादव इमरान खान आशु यादव मोहित श्रीवास्तव शुभम पल कमलेश यादव शितिज सिंह भूपेंद्र यादव दिनेस यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Previous articleराम मंदिर निर्माण के लिए तुरंत बने कानून: अभिषेक तोमर
Next articleएससी-एसटी एक्ट में बदलाव की जांच करेगा सुप्रीम कोर्ट, केन्द्र को नोटिस जारी