बच्चों को ठंड से बचाने के लिए बांटे गए स्वेटर

94
Raebareli News: बच्चों को ठंड से बचाने के लिए बांटे गए स्वेटर

सलोन (रायबरेली)। बच्चों को अच्छी तालीम दिलाने के लिए सरकार द्वारा तमाम कल्याणकारी योजनाएं संचालित ग्राम प्रधान सलोन क्षेत्र के आदर्श प्राथमिक विद्यालय फरीद गढ़ में पढऩे वाले सभी बच्चों को सरकार द्वारा परिषदीय विद्यालयों में पढऩे वाले बच्चों को ठंड से निजात दिलाने के लिए दिए जा रहे स्वेटर का वितरण समारोह पूर्वक किया गया।

ग्राम प्रधान हरिमोहन ने कहा कि सरकार द्वारा विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र में पढऩे वाले गरीब मजदूर किसान के बच्चों अच्छी तालीम दिलाने के लिए तमाम कल्याणकारी योजनाएं और सुविधाएं दी जा रही है। बेसिक स्कूलों की स्थिति निजी विद्यालयों की तुलना में काफी अच्छी है। केवल अभिभावक के जागरूक होने की आवश्यकता है। एसएमसी अध्यक्ष नीलम ने कहा कि हमारे विद्यालयों अच्छी शिक्षा बच्चों का रहन-सहन उन्हें नैतिक शिक्षा शिष्टाचार एवं अनुशासन सिखा कर आगे बढऩे का अवसर दिया जा रहा है। भाजपा बूथ अध्यक्ष रमेश कुमार गौड़ ने कहा कि प्रदेश सरकार सरकारी विद्यालयों में पढऩे वाले बच्चों को कन्वेंट स्कूल से भी अच्छे बनाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। पूर्व अध्यक्ष एसएमसी रामचंद्र ने कहाकि कायाकल्प के दौरान इस विद्यालय से अच्छा क्षेत्र में और कोई विद्यालय नहीं है। इसके लिए उन्होंने प्रधान व विद्यालय के प्रधानाध्यापक की सराहना की। संयोजक विद्यालय के प्रधानाध्यापक एसएस पांडेय ने कहाकि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पीएन सिंह का एक ही सपना है कि जनपद के सभी परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक अपने- अपने विद्यालयों में पढऩे वाले बच्चों को टिकाऊ ज्ञान देकर उनका भविष्य संवारे विद्यालय साफ-सुथरे बच्चों की निर्धारित वेशभूषा मैं नियमित विद्यालय आने के लिए बच्चों को जागरूक बनाएं। इस मौके पर शमशेर, किरण, कलावती, महादेव, राम केवल, राम मिलन, विनय प्रकाश मौर्य आदि अभिभावक उपस्थित रहे।

Previous articleजिले में खुलेंगे तीन नए राजकीय कॉलेज
Next articleबच्चों को सिखाये गए आत्मरक्षा के गुण