बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

314

रायबरेली। विकास खंड अमावां के प्राथमिक विद्यालय पडऱक के बच्चों ने प्रअ रामेश्वर नाथ प्रसाद की मौजूदगी में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। बच्चों ने रैली के माध्यम से आमजनमानस को मतदान के महत्व को बताते हुए मतदाता बनने की अपील की। रैली स्कूल से प्रारम्भ होकर गांव के प्रत्येक सडक़ों से होती हुई स्कूल प्रांगण में समाप्त हुई। बच्चे हाथ में स्लोगन लिखी तख्तियाँ लेकर ‘लोकतन्त्र का पर्व मनाएं, मतदान करने अवश्य जाएं’, ‘वोटर लिस्ट में नाम लिखाऐं, वोटर कार्ड अवश्य बनवाऐं’। जैसे नारे लगाते हुए गांव वालों को जागरूक किया। प्रअ रामेश्वर नाथ प्रसाद ने बताया कि यह रैली जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर निकाली गयी है। प्रअ ने बताया कि मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी होता है और मतदान तभी किया जा सकता है, जब मतदाता हो। इसलिए 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके वे लोग जिनका मतदाता सूची में अभी तक नाम दर्ज नहीं है। वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराकर वोटर कार्ड अवश्य बनवा लें। इस अवसर पर शिक्षिका अर्चना सिंह, किरन यादव, विद्यालय प्रबनध समिति के अध्यक्ष शन्नों देवी, सदस्य व अभिभावक मंजू यादव, मालती देवी, शोभनाथ यादव, राजेन्द्र यादव, गया राम, दयाराम, रूचि, रचना, अंकिता, यश, नव्या, मोहिनी, गरिमा, मान्शी, आशू, प्रांशू, अनुज, अंकित, मानस, अभय, नैतिक, सोहिनी, विशाल, अभिनव तथा अर्नव आदि उपस्थित रहे।

Previous articleडीएम ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
Next articleलखनऊ: सेना ने निष्क्रिय किए 555 बम, 14 सालों से जमीन में थे दफन