बछरावां (रायबरेली)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा बछरावां कस्बे में पथ संचलन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने अपने पूरे गणवेश में नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए हिंदुत्व की अलख जगाई। सोमवार को बछरावां कस्बे के कूटी मोहल्ला स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में दोपहर लगभग 3:00 बजे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए सभी कार्यकर्ता हाथों में लाठी लिए पूरे गणवेश में मुस्तैद रहें। विभाग प्रचारक रामचंद्र के बौद्धिक उपदेश के बाद पथ संचलन का कार्यक्रम शुरू हुआ विगुल धुन के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ता आगे बढ़ रहे थे। पथ संचलन कार्यक्रम में मोटरसाइकिल पर सवार भगवा ध्वज लगाए हुए कार्यकर्ता आगे आगे चल रहे थे इनकी व्यवस्था के लिए बछरावां थाने की पुलिस के साथ-साथ आसपास के कई थानों की फोर्स के जवान साथ साथ चल रहे थे। पथ संचलन सरस्वती शिशु मंदिर से शुरू होकर शिवगढ़ रोड होते हुए सब्जी मंडी, गल्ला मंडी, कैस्थन टोला, मनिहारिन टोला, महाराजगंज रोड, रायबरेली रोड, लखनऊ रोड होते हुए पूरे नगर भ्रमण करते हुए वापस सरस्वती विद्यालय में समाप्त हुआ।पथ संचलन कार्यक्रम का नेतृत्व खंड संघचालक प्रेम बाजपेई व खंड कार्यवाह नीरज चौरसिया, सुनील द्विवेदी ने किया। पथ संचलन मे विधायक रामनरेश रावत जी स्वयं पूरे गणवेश मे नजर आए एवं पूरे नगर का भ्रमण भी किया इस मौके पर हरे कृष्ण पांडे, शशिकांत मिश्रा, संजीव मिश्रा, मारूती मिश्रा, बाल कृष्ण पांडे, रोहित सोनी, सुनील सागर, राकेश सोनी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
अनुज मौर्य/ अनूप कुमार सिंह रिपोर्ट