बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार, कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर कर रही थी निवास

40

बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार, कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर कर रही थी निवास

मोहम्मद इसरार को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार, किस आधार पर किया है स्पष्ट नहीं!

रायबरेली – गदागंज पुलिस के कुशल कार्य ने स्थानीय स्तर पर खुलासा किया है और बताया है कि एक बांग्लादेशी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना अध्यक्ष गदागंज व हमराही पुलिस टीम द्वारा जांच के आधार पर फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेज के आधार पर भारतीय नागरिक के रूप में निवास कर रही बांग्लादेशी महिला जिसको पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रेस रिलीज में बताया गया है कि मुकदमा अपराध संख्या 420,467,468,471,472,474, भादवि व धारा-14 विदेशी अधिनियम 1946 तथा धारा-12 पासपोर्ट अधिनियम 1967 का अभियोग पंजीकृत किया गया है। तथा पुलिस कार्यवाही कर रही है।

पुलिस ने बांग्लादेशी महिला के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

गदागंज पुलिस ने बांग्लादेशी महिला सुमैया बानो पुत्री मोहम्मद ख्वाज निवासी तीतपालदिया थाना नवाबगंज जयकिशनपुर ढाका बांग्लादेश (पत्नी इशरार निवासी कुरौली बुधकर थाना गदागंज है। दूसरा उसके पति मोहम्मद इसरार पुत्र मोहम्मद इशहाक निवासी कुरौली बुधकर थाना गदागंज रायबरेली को भी गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार की गई महिला का एक बच्चा भी है

जिस बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार किया गया है उसका एक बच्चा भी है जो फोटो में उसके साथ दिखाई पड़ रहा है वही गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजबहादुर यादव थाना गदागंज रायबरेली, कमेंद्र सिंह गदागंज, महिला आरक्षी प्रियंका पटेल थाना गदागंज आदि शामिल थी।

दुर्गेश सिंह रिपोर्ट

Previous articleजिले के प्रतिष्ठित व्यापारी कैलाश गुप्ता ने किया बेटिया फाउंडेशन मिशन एक रुपए का सहयोग
Next articleकोचिंग पढने गया छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में हुआ गायब, पुलिस के लिए रहस्य बनी घटना