बाबा घिसियावन दास की कूटी पर पर गुरुपूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया गया

108

महाराजगंज रायबरेली/ क्षेत्र के खेखरुवा गंगापुर स्थित बाबा घिसियावन दास की कूटी पर पर गुरुपूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया गया। कुटी पर पहुचे भक्तो ने गुरु पूजन कर भंडारे का प्रसाद चखा। सुबह से ही कूटी पर आने वालों का तांता देखा गया।

शनिवार को कूटी पर सबसे पहले विराजमान ठाकुर जी महाराज का विधि विधान से पूजन आरती कर भोग लगाया गया। उसके बाद कूटी के बड़े महाराज बाबा श्री श्री 1008 घिसियायवन दास जी महाराज की पूजा अर्चना कूटी के महंत बाबा रामबचन दास जी महाराज ने की । फिर यहां आए हजारों भक्तों ने महंत बाबा रामबचन दास जी महाराज की पूजा आरती कर भोग ग्रहण कराया। आयोजित भंडारे में भी लोगों ने जमकर प्रसाद चखा। भक्तों को संबोधित करते हुए बाबा राम बचनदास गुरु पूर्णिमा का महत्व बताया। उन्होंने बताया कि बिना गुरु के जीवन अधूरा है। जिस प्रकार शिक्षा ग्रहण करने के लिए विद्यालय की प्रवेश पंजिका पर अपना नाम अंकित करना पड़ता है। उसी तरह जीवन को अच्छा बनाने के लिए किसी न किसी गुरु के पंजिका में अपना नाम अंकित करना चाहिए। उन्होंने सीताराम नाम जप को ही जीवन का आधार बताया। इस दौरान दर्जनभर से अधिक भक्तों ने गुरु मंत्र भी लिया। कार्यक्रम में दिन भर भजन व सीताराम नाम का गायन चलता रहा। मुख्य रूप से अधिवक्ता सुशील पान्डेय, भोलू तिवारी, जीतू महाराज, सूरज गोस्वामी, श्याम लाल साहू, पवन साहू, अंजनी गुप्ता आदि दर्जनों ग्राम प्रधानों के अलावा हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleएडीएम की अध्यक्षता में समाधान दिवस हुआ सम्पन्न
Next articleग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक में पत्रकारों पर हमले और उत्पीड़न का मुद्दा गूंजा