बारिश बनी किसानों की परेशानी

69

डलमऊ (रायबरेली)। डलमऊ तहसील क्षेत्र में पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर बारिश होने से किसानों को भारी नुकसान हो सकता है तो कहीं पर किसानों को फायदा हो रहा है जहां एक ओर पिछले एक माह से डलमऊ पंप कैनाल से निकलने वाले गंग नहर में पानी ना आने की वजह से किसानों की रवि की फसल सूख रही थी जिसमें गेहूं चना मटर सिंचाई ना होने की वजह से किसान मायूस थे बरसात हो जाने की वजह से उनके चेहरे पर खुशी लौट आई वहीं दूसरी ओर जिन किसानों ने गेहूं की बुवाई देर मे की है और बुआई कर रहे हैं उनके लिए यही बरसात नुकसान देय साबित हो रही है किसान गुरु प्रसाद राजेश कुमार विमलेश कुमार अनिल कुमार रामखेलावन आदि ने बताया कि किसानों के लिए बरसात नुकशान ज्यादा फायदा कम साबित हो रही है।

वहीं क्षेत्र के किसानों का कहना है कि यदि यह बारिश कई दिनों तक होती रही तो निश्चित ही फसलों के लिए नुकसान साबित होगी ।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleग्राम स्वराज योजना के तहत शक्ति रस्तोगी ने किया गांव का दौरा
Next articleखराब मौसम के कारण 13 एवं 14 को विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया