बाल साहित्य सम्मान के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित

355

रायबरेली। उप्र द्वारा संचालित साहित्य संवद्र्धन योजना के अन्तर्गत वर्ष 2017 के लिए दिये जाने वाले 10 बाल साहित्य सम्मानों यथा-सुभद्र कुमारी चौहान महिला बाल साहित्य सम्मान, सोहन लाल बाल कविता सम्मान, निरंकार देव सेवक बाल साहित्य इतिहास लेखन सम्मान, अमृतलाल नागर बाल कथा सम्मान, शिक्षार्थी बाल चित्रकाला सम्मान, लल्ली प्रसाद पांडेय पत्रकारिता सम्मान, डॉ. राम कुमार वर्मा बाल नाटक सम्मान, आचार्य कृष्ण विनायक फडक़े बाल साहित्य समीक्षा सम्मान, जगपति चतुर्वेदी बाल विज्ञान लेखन सम्मान एवं उमाकान्त मालवीय युवा बाल साहित्य सम्मान के लिए साहित्यकारों व साहित्यिक संस्थाओं से संस्तुतियां की गई है। संस्तुतिकर्ता का स्पष्ट नाम पता दूरभाष सहित तथा जिसके नाम की संस्तुति की जा रही है। उसका जीवन वृत्त संस्तुति प्रपत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य है प्रत्येक सम्मान की धनराशि 51 हजार होगी। हिन्दी संस्थान लखनऊ में आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 10 अगस्त है। अधिक जानकारी के लिए उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान राजर्षि पुरूषोत्तमदास टण्डन हिन्दी भवन, 06-महात्मागांधी मार्ग, हजरतगंज, लखनऊ से तथा दूरभाष 0522-2614470, 2614471, 2616464, 2616465 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Previous articleफसलों के समर्थन मूल्य में सरकार ने की डेढ़ गुना बढ़ोत्तरी: दिलीप
Next articleप्रशिक्षण केन्द्रों के संचालन के लिए आवेदन आमांत्रित