महराजगंज रायबरेली। विद्युत विभाग की लापरवाही किसानों पर भारी पड़ रही है। रविवार को झूलते विद्युत तारों से उठी चिंगारी ने सेनपुर मजरे बल्ला में खड़ी फसल में आग लग गई। इस अग्निकांड में करीब पाँच बीघा फसल जलकर राख हो गई।
क्षेत्र में किसान के खेतों में गेहूं की फसल पककर तैयार हो गई है।किसान अपने अपने खेतों मे फसल की कटाई और मड़ाई तेजी से कर रहे है सेनपुर गाँव मे खेतों के बीच से अचानक झूलते तार आपस में सठ जाते है इससे वहां धमाके के साथ चिंगारी निकली और नीचे खेत में खड़ी गेहूं की फसल में लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया और सेनपुर गाँव के निवासी राम प्रकाश यादव ,राम विलास यादव, ओमप्रकाश यादव ,कामता, छंगू, शिवप्रसाद की गेंहू की फसल जलकर राख हो गई।
आग लगते ही आसपास खेत में जुटे किसान एवं मजदूर आग बुझाने को दौड़ पड़े।काफी कड़ी मेहनत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया। जो काफी देर में पहुँची।
अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट