बिना निस्तारण के बैरंग लौटे फरियादी

295

शिवगढ़ (रायबरेली)। शिवगढ़ थाना परिसर में आयोजित समाधान दिवस में आई शिकायतों का निस्तारण ना होने के कारण फरियादियों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। विदित हो कि शनिवार को थानाध्यक्ष श्रीराम की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में राजस्व से संबंधित कुल तीन शिकायतें आई थी। जिनमें से किसी का निस्तारण न होने के कारण फरियादियों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। यही कारण है कि महत्वाकांक्षी माने जाने वाले समाधान दिवस अब फरियादियों का विश्वास उठने लगा है। राजस्व टीम की उदासीनता के चलते समाधान दिवस सिर्फ मजाक बनकर रह गया है। दर्जनों शिकायतों के बावजूद समस्याओं के निराकरण के नाम पर सिर्फ रस्म अदायगी की जाती है। इस मौके पर नायब तहसीलदार राम किशोर वर्मा, कानूनगो श्रीराम, जगदीश, लेखपाल संघ तहसील अध्यक्ष जितेंद्र सिंह चौहान, लेखपाल रामसमुझ, रामेंद्र मोहन बाजपेई, रमेश कुमार, अभिषेक पटेल, राजेंद्र भारती, राजेश कुमार, अमरजीत, सर्वेश कुमार सहित लोग मौजूद रहे।

Previous articleछात्रवृत्ति पखवाड़ा की बैठक 20 को
Next articleउत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मिला पुरस्कार