बिहार में सम्मानित होंगे विशेष शिक्षक

207

रायबरेली। जिला बेसिक शिक्षा विभाग की समेकित शिक्षा इकाई में कार्यरत 34 वर्षीय विशेष शिक्षक बृजेश यादव ( जिला प्रशिक्षक ) समेकित शिक्षा को उनके द्वारा दिव्यांग बच्चों के शिक्षण व प्रशिक्षण के लिए किये गए उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए बिहार विकलांग खेल अकादमी द्वारा इन्हें राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा, यह पुरस्कार 28 अगस्त को ‘18वें बिहार सम्मान समारोह-2018’ में ‘रीता पेशवरिया सम्मान’ (बेस्ट प्रोफेशनल श्रेणी ) (स्काडा विजनेश सेंटर होटल चाणक्य सोन भवन पटना ) में सम्मानित किया जायेगा। शिक्षक मूल रूप से ग्राम पूरे भितरी पोस्ट खुरहटी विकास खंड राही का मूल निवासी है। इनके पिता विश्राम यादव भी पेशे से शिक्षक थे। इस सम्मान की सूचना मिलने पर साथी शिक्षक महेश मोदनवाल, राकेश सिंह, विवेक शुक्ला, दीपक त्रिपाठी, राजेश शुक्ला, मनोज सिंह, शिवकेश तिवारी, वीरेंद्र्र मौर्य,  सुंदर लाल आदि ने खुशी व्यक्त की है।

Previous articleअटेवा की समीक्षा बैठक में हुआ विमर्श
Next articleलंदन में बोले राहुल: 2014 में हम अहंकार के कारण हारे