रायबरेली। सात जनवरी को मुंशीगंज स्थित शहीद स्थल पर शहीद किसानों की याद में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी आम जनमानस को देने के उद्देश्य से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पीएन सिंह के कुशल नेतृत्व में स्टाल लगवाए गए। कार्यक्रमों के संयोजन एवं नियोजन हेतु बीएसए द्वारा एसएस पांडे को नोडल के रूप में नामित किया गया जिन्होंने आयोजित कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा विभाग की जबरदस्त भागीदारी बेसिक विद्यालयों एवं केजीबीवी के साथ समन्वय स्थापित कर कुशलता पूर्वक संपन्न कराया जिससे प्रभावित होकर बीएसए पीएन सिंह ने एसएस पांडे को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावां जनपद के अन्य शहीद स्थलों पर एक सप्ताह तक चलने वाले कार्यक्रमों में भी बेसिक शिक्षा के कार्यक्रम, स्टाल लगवाने की जिम्मेदारी एसएस पांडे को दी।