सलोन (रायबरेली)। नगर पंचायत में सम्मिलित होने की बाट जोह रहे नागरिकों एक बार फिर निराशा हाथ लगी है। नगर पंचायत में बोर्ड की अति महात्वपूर्ण बैठक में सीमा विस्तार पर किसी ने चर्चा ही नहीं की है।जबकि बैठक में विभिन्न मार्गों के इंटर लॉकिंग,पेयजल,साफ सफाई सम्बन्धी व्यवस्था को लेकर सत्तर लाख रुपये बजट प्रस्ताव सभासदों द्वारा मांग उठाई गई।सलोन नगर पंचायत में सोमवार को नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी असफाक की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक बुलाई गई। बैठक में अधिशाषी अधिकारी सन्दीप कुमार सहित समस्त वार्डो के सभासद मौजूद रहे। बैठक में सलोन नगर पंचायत के क्षेत्रफल को बड़ा कर सीमा विस्तार कि चर्चा की सुगबुगाहट सुबह से कस्बे में चाय पान की दुकानों में सुनने को मिलने लगी थी, लेकिन बैठक में इस अहम प्रस्ताव पर कोई चर्चा ही नहीं हो सकी। अधिशाषी अधिकारी सन्दीप कुमार ने बताया कि लगभग सत्तर लाख रुपये बजट प्रस्ताव पास कराने की मांग की गई है। बैठक में सभासदों ने तीस नये इंडिया मार्का हैण्डपम,की मांग की।जबकि 12 हैंडपंपो के रिबोर कराने का मुद्दा उठाया गया। इसी तरह वार्डो को दो सौ मीटर इंटरलॉकिंग के साथ मार्गों को गड्ढा मुक्त किया जायेगा। नगरीय पेयजल व्यवस्था के अंतर्गत मिनी स्टेडियम में बने नलकूप को रिपेयर कराने की मांग उठी है।बैठक में पथ प्रकाश, साफ-सफाई को लेकर भी चर्चा की गई, लेकिन सीमा विस्तार को लेकर किसी ने इस चर्चा पर बात करना मुनासिब नहीं समझा। इस मौके पर इसरार हैदर,शरीफ गड्डी, माता सेवक मिश्रा,हरिश्चंद्र यादव, तनवीर अहमद, बीड़ी साहू आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट : प्रदीप गुप्ता