ब्रह्मांड में गूंज रही है अदृश्य आवाज नासा करे सहयोग तो पकड़ सकता हूं आवाज-सुरेंद्र चंद्र यादव

70

सदियों पहले श्रीरामचरितमानस में इस अदृश्य आवाज का है जिक्र

रायबरेली। सदर क्षेत्र के स्थानीय होटल में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए ज्यो हो यदुवंश धर्म प्रचारक गुरु राम के अध्यक्ष सुरेश चंद्र यादव निवासी ग्राम पोस्ट मतीनगंज ऊंचाहार ने कहा कि ब्रह्मांड में एक अदृश्य आवाज गूंज रही है उस आवाज की पुष्टि अमेरिका के अंतरिक्ष संस्थान व नासा के वैज्ञानिकों ने दावा किया है। लेकिन अभी तक वह आवाज कैसी है उसको डिकोड नहीं किया जा सका है। प्रचारक सुरेश चंद्र यादव ने कहा यदि नासा हमारा सहयोग करें तो मैं इस आवाज को डिकोड कर सकता हूं उन्होंने यह भी कहा इस संसार में प्रत्यक्ष रूप से भगवान की मौजूदगी है इस आवाज को किसी यंत्र के द्वारा नहीं बल्कि मानव मस्तिक के द्वारा साधना के माध्यम से ही पकड़ा जा सकता है। उन्होंने हिंदू धर्म ग्रंथ श्रीरामचरितमानस का हवाला देते हुए कहा सदियों पहले ही हमारे ग्रंथ में इस बात का जिक्र था कि ब्रह्मांड में आवाज गूंज रही है और इसे इसी धर्म ग्रंथ के सहारे ईकोर्ट किया जा सकता है जिसमें अंतरिक्ष वैज्ञानिक के साथ अंतरिक्ष संस्थान मदद करें तो वह यह आवाज को पकड़ सकते हैं इसका दावा सुरेश चंद्र यादव ने किया।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleप्रत्येक थाने पर क्षेत्रीय लेखपालों कानूनगो व राजस्व अधिकारियों के नाम और टेलीफोन नम्बर होंगे अंकित: विनीत सिंह
Next articleटायर बदलते समय ट्रक की टक्कर से दो की मौत