ब्राज़ील: बांध टूटने से नौ की मौत, 200 लोग लापता

93

ब्राज़ील के दक्षिण पूर्व स्थित मेनस जेराइस राज्य के ब्रूमाडिनो शहर के करीब लौह अयस्क की ख़दान के पास मौजूद एक बांध टूट गया है.

राज्य के गवर्नर रोमू ज़ेमा ने बताया कि इस हादसे में अब तक नौ लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है. इसके अलावा 200 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं. ज़ेमा ने यह भी कहा कि अब मलबे से लोगों के जीवित बचने की संभावना कम ही है.

आपात राहत टीमों ने हेलिकॉप्टर की मदद से मिट्टी के सैलाब में फंसे कई लोगों को बचाया है.

अधिकारियों ने जानकारी दी है कि जिस वक्त बांध टूटा कई मज़दूर वेले कंपनी की कैंटीन में दोपहर का खाना खा रहे थे. कंपनी के प्रेसिडेंट का कहना है कि मलबे में कैंटीन भी दब गई है.

उनका कहना है कि बीते साल सितंबर में बांध की मज़बूती की जांच हुई थी और इसे सही स्थिति में बताया गया था.

ब्रूमाडिनो बांध के टूटने से मेनस जेराइस राज्य के कई इलाकों में मलबा भर गया और कई गांव भी इसकी चपेट में आ गए.

अधिकारियों का कहना है कि राहत और बचाव कार्य के लिए मौके पर टीमें भेजी गई हैं.

स्थानीय समयानुसार दोपहर के खाने के समय फीजायो लौह अयस्क ख़दान के नज़दीक मौजूद बांध का एक बैरियर टूट गया.

इस बांध का इस्तेमाल ख़दान से निकले लौह अयस्क की सफ़ाई की प्रक्रिया में बने मलबे को जमा करने के लिए किया जाता था.

ये ख़दान ब्राज़ील की सबसे बड़ी खनन कंपनी ‘वेले’ की है.

Previous articleपूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को मिलेगा ‘भारत रत्न’ सम्मान
Next articleव्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम और मैसेन्जर को एक करेगा फ़ेसबुक