भंडारे मे लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद

161

लालगंज (रायबरेली)। ऐहार गांव मे चल रहे गणेष महोत्सव के समापन एवं विसर्जन के बाद गुरूवार को विषाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि बीती 13 सितंबर से ऐहार गांव मे गणेष पूजा का आयोजन किया जा रहा था। बुधवार को भगवान गणेष का विसर्जन गंगा घाट डलमऊ में किया गया। भंडारे को सम्पन्न कराने मे आषीस पाण्डेय, कपिल देव, अमृत बाजपेयी, प्रियंक शुक्ला, धूनम शुक्ला, पंकज अवस्थी, धीरेन्द्र मिश्रा, अंकित कुमार, अतुल पाण्डेय, अनुज अवस्थी, आकाष शुक्ला, षिवम अवस्थी, अभिषेक अवस्थी आदि कायोगदान रहा।

Previous articleपुलिस की गस्त बढाये जाने की मांग
Next articleमहिला स्वास्थ्य जांच एवं कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन