हल्का नंबर चार में तैनात पुलिस कर्मियों की लापरवाही
शाम ढलते ही चोरो के साथ साथ लुटेरे भी सक्रिय
महराजगंज रायबरेली
कोतवाली के हल्का नंबर चार के दर्जन भर गांव जहां भैस चोरो के आतंक से परेशान हैं, वहीं चार चार बैंको की सुरक्षा भी खतरे में हैं। शाम ढलने के बाद इन रास्तो से जाना मतलब लुटेरों का शिकार होना तय है। बीते दिनों दर्जन भर से अधिक भैंस चोरी की घटना के साथ साथ लूट की घटनाओं को भी अंजाम दिया गया फिर भी कोतवाली पुलिस की कार्यशैली में कोई बदलाव नही आया। जनप्रतिनिधियों की मांग के बावजूद पुलिस गश्त न बढाये जाने से लोगो में पुलिस के खिलाफ आक्रेाश व्याप्त है।
बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र के हल्का नंबर चार में पहरेमऊ, खैरहना, अशर्फाबाद, बघेल, बहादुर नगर सहित दर्जन भर गांव बीते दो महीनों से भैंस चोरों के आतंक से परेशान है तो वहीं लुटेरे भी मौका मिलते ही घटना को अंजाम देने से पीछे नही हट रहे। हल्के में तैनात दरोगा की हीलाहवाली के चलते लोगो में दहशत का माहौल व्याप्त है। मालूम हो कि इसी हल्के में भारतीय स्टेट बैंक पहरेमऊ, भारतीय स्टेट बैंक दुसौती, युनाइटेड बैंक आफ इण्डिया दुसौती व क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक चन्दापुर होने के बावजूद रात्रिगश्त में लापरवाही बरती जा रही है। लोगो का कहना है कि यदि इसी तरह लापरवाही बरती गयी तो यही भैंस चोर किसी बड़ी घटना को भी अंजाम दे देंगे। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा कोतवाली प्रभारी से मिलकर रात्रिगश्त बढ़ाने की मांग करने के बावजूद रात्रिगश्त का कोई ठोस इंतजाम नही हो सका है। मामले में ग्राम प्रधानों ने कहा कि अब पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर पुलिस गश्त बढ़ाये जाने की मांग करेगें। मामले में एडिशनल एसपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने कहा की घटनाओ की जानकारी आ रही पुलिस गस्त बढ़ाई जाएगी और समय समय स्वयं गस्त की चेकिंग करूँगा
रियलिटी चेक में खुली गश्त की पोल
महराजगंज थाने के हल्का नंबर चार में लगातार हो रही भैंस चोरी व छिनैती की घटनाओं के बाद भी पुलिस गश्त में ढिलाई बरती जा रही है। क्षेत्रीय लोगो द्वारा रात्रि में पुलिस गश्त न होने की शिकायत पर मीडिया द्वारा रियलिटी चेक रात्रि 11-12 के बीच किया गया जिसमें पुलिस गश्त की पोल खुल गयी।महराजगंज से दुसौती व चंदापुर मार्ग पर न ही डायल 100 और ना ही हल्का सिपाही कहीं नजर नहीं आए। दर्जनो गांव सहित चार-चार बैंकों की सुरक्षा भगवान भरोसे ही हैं।
लूट की घटना को मोबाइल खोने की घटना में तब्दील कर पुलिस छुड़ा रही अपना दामन
बीते 8 दिसम्बर को कोतवाली क्षेत्र के अशर्फाबाद मठ के सामने तीन बाइक सवार अज्ञात लुटेरों द्वारा रायबरेली से अपने गांव पूरे जालिम सिंह मजरे ज्योना जा रहे सिंचाई विभाग से सेवानिर्वत्त साइकिल सवार परीदीन पुत्र राम औतार से 1000 रूपये सहित दोनो मोबाइल लूट लेने के साथ साथ उसको मारापीटा भी गया। मामले में पीड़ित द्वारा दी गयी लूट की तहरीर को कोतवाली पुलिस ने मोबाइल खो जाने के आवेदन में तब्दील करा उसे रिसीविंग देकर मामले में इतिश्री कर ली।
एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट