न्याय के लिए पीड़ित भटक रहे दर-दर विपक्षी महिला ने जीना किया दूभर
रायबरेली- भदोखर पुलिस की मिलीभगत से पीड़ितों को नहीं मिल पा रहा न्याय एसपी ऑफिस पहुंचकर भी पीड़ितों ने लगाई गुहार अब तक नहीं हुई मामले में कार्यवाही पीड़ित दर-दर भटकने को मजबूर दरअसल मामला रायबरेली के भदोखर थाना क्षेत्र के ग्राम बेला गुसीसी का है जहां बीते 15 दिनों से रास्ते व शौचालय विवाद को लेकर पीड़ितों की विपक्षी महिला साधना सिंह व उसके अन्य लोगों द्वारा पीड़ितों रूचि जनकदुलारी व अन्य परिजनों से आए दिन मारपीट की घटना व गाली गलौज की जाती है पीड़ित निर्बल व असहाय होने के चलते महिला के इस अमानवीय कृत्य पर कई बार थाने व पुलिस अधिकारियों को शिकायती पत्र दे चुके लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई पीड़ितों ने आरोप लगाया कि भदोखर पुलिस की मिलीभगत से यह महिला आए दिन मारपीट की वारदात को अंजाम देती है लेकिन पुलिस द्वारा इस पर कोई कार्यवाही नहीं होती है क्षेत्रीय दरोगा सूर्यभान तिवारी पीड़ितों को ही धमकाते फिरते हैं ऐसी लापरवाह कार्यशैली पर पुलिस पर सवालिया निशान तो उठाना लाजिमी है आखिर क्यों एक तरफा कार्यवाही कर रही है भदोखर पुलिस बीते दिनों इस मारपीट की घटना को प्रसारित किया गया था जिसको लेकर प्रसारित करने वाले पत्रकारों को नंबरों को विपक्षियों को बताया गया जिससे विपक्षी फोन करके अनैतिक दबाव बनाते हैं जिसकी शिकायत पुलिस विभाग के आला अधिकारियों को ट्विटर हैंडल के माध्यम से की गई है अगर पुलिस द्वारा इस मामले में कार्यवाही नहीं होती है तो यह बड़ी घटना का भी रूप ले सकती है
अनुज मौर्य रिपोर्ट