भाकपा (माले ) के कार्यकर्ताओं ने दिया तहसील पर धरना

34

डलमऊ (रायबरेली)। मंगलवार को भाकपा (माले) के कार्यकर्ताओं ने किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान योजना के तहत मिलने वाले ₹6000 अनुदान न मिलने , आवारा पशुओं से फसल रक्षा, पटटादारों को भूमिधरी में बदलने आदि मांगों पर डलमऊ तहसील के सामने अंबेडकर पार्क में धरना देकर उप जिलाधिकारी डलमऊ के कार्यालय तक जुलूस निकालकर ज्ञापन सौंपा धरने पर बैठे सभा को संबोधित करते हुए भाकपा (माले ) के जिला प्रभारी अफरोज आलम ने कहा किसानों से मोदी सरकार ने वायदा किया था कि प्रतिवर्ष ₹6000 किसान को मिलेगा परन्तु यह वायदा भी धोखा साबित हो रहा है हजारों किसानों को यह पैसा नहीं मिला वही सरकार द्वारा फ्री बिजली कनेक्शन न देकर बिजली के दाम बढ़ाकर गरीबों के घरों में बिजली क काटने का काम कर रही है सभा को भाकपा (माले) के डलमऊ तहसील प्रभारी महारथी ने संबोधित करते हुए कहा तहसील व ब्लाक में व्याप्त अधिकारियों की मनमर्जी चल रही है गरीबों के घरों में शौचालय नहीं बने हैं उनके नाम राशन कार्डों से काटे जा रहे हैं यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा बलीपुर के पूर्व प्रधान रामबरन ने कहा हजारों गरीब पटटादारों को सालों बाद भी भूमिधरी में नहीं बदला जा रहा है सिर्फ रिश्वत के लिए यह नहीं हो रहा है अगर पट्टा की जमीन भूमिधरी में नहीं बदला गया तो हम यहां भूख हड़ताल शुरू करेंगे धरने को किसान नेता बृजभान सिंह राम सुमेर यादव अजीत मौर्य अरुण पांडे रामपाल ने संबोधित किया धरने में छह सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया ।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleघर के गैस सिलेंडर का पाइप बदलते समय आग की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल
Next articleलूट और चोरियां करने वाले शातिर चोर चढे़ पुलिस के हत्थे