परशदेपुर (रायबरेली) परशदेपुर ऐतिहासिक माता मिढुरिन मंदिर पर बीती रात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़ कर लाकेट ,लगभग 50 किलो के पीतल के घंटे और कुछ नगदी चुरा ले गए।सूचना पर चौकी प्रभारी पंकज राज शरद अपनी टीम के साथ पहुच कर मंदिर के पुजारी, प्रबंधक गोपाल श्रीवास्तव ,चौकीदार से पूंछताछ किया।बीती रात नगर पंचायत परशदेपुर के उत्तरी छोर पर स्थित माता मिढुरिन मंदिर में चोर मंदिर का ताला काटकर मूर्ति के नीचे बनाये गये दानपात्र का ताला काटकर रुपये निकाल लिये।फिर मंदिर के अंदर घंटा काटे और माता जी की मूर्ति से लाकेट उतारकर भाग गये।सुबह जब मंदिर के पुजारी भोलानाथ तिवारी पूजा करने गए तो समान इधर उधर देख कर उनके होश उड़ गए उन्होंने तुरन्त संस्थान के प्रबंधक गोपाल श्रीवास्तव को फोन करके घटना की जानकारी दी। गोपाल श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और य पुलिस को सूचना दी।चौकी प्रभारी पंकज राय शरद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सूचना अधिकारियों को दी। प्रबंधक ने घटना की तहरीर दिया है।
बताते चले कि इससे पहले भी लगभग सात माह पहले भी इसी मंदिर में और इन्ही चोरो द्वारा लगभग डेढ़ लाख के पीतल के घंटे,लाकेट आदि चुरा लिया गया था।वह घटना भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।उस घटना में भी कैमरे में यही चोर नज़र आ रहे थे।
एडवोकेट शम्शी रिजवी रिपोर्ट