मतदान न कर पाने से मायूस दिखे मतदाता

220

परशदेपुर रायबरेली
उत्तर प्रदेश में पांचवे चरण में हो रहे मतदान में सलोन विधानसभा के नगर पंचायत परशदेपुर में लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।बड़े बुजुर्गों के साथ साथ युवा लोगो मे भी चुनाव को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला।सबसे अधिक उत्साह उन लोगो मे दिखा जिनका नाम पहली बार मतदाता पर्ची में आया था।और वही चुनाव आयोग की लाख कोशिशों के बावजूद मतदाता सूची में बहुत गड़बड़ी देखने को मिली। मतदान करने गए लोगों का नाम पर्चियों में तो दर्ज था लेकिन जब वह मतदान बूथ पर अपने मत का प्रयोग करने पहुंचे तो वहां पर मौजूद लिस्ट में उन्हें डिलीट दिखा दिया गया जिस कारण सैकड़ों की संख्या में लोगों द्वारा अपना मत का प्रयोग नही कर पाए और निराश होकर वापस अपने घर लौट आए वही कुछ ऐसे भी लोग थे जिनका वोटर लिस्ट में नाम ही नहीं था जो कि उन लोगो ने पिछले चुनाव में वोट डाला था। इस तरह की घटनाएं लगभग हर बूथ में देखने को मिल रही है।जिन लोगो का वोट नही पड़ पाया उन लोगो में खासी नाराज़गी देखने को मिल रही है।

शम्शी रिजवी रिपोर्ट

Previous articleहैदरगढ़ के शराब माफिया आखिर क्यों छोड़ने लगे क्षेत्र
Next articleनहर में अज्ञात युवक का शव मिलने से मचा हडकंप