मनिका रोड पर बना होटल आखिर क्यो मोहल्ले वासियो के लिए बना परेशानी का सबक

948

रायबरेली-शहर के मनिका रोड पर बना एक होटल मोहल्ले वासियो व राहगीरों के लिए समस्या उत्तपन्न कर रहा हैं अब आप सोच रहे होंगे कि होटल से क्या समस्या उत्तपन्न हो रही हैं तो हम आपको बताते है कि असल मे माजरा हैं क्या ।

असल मे शहर के गाँधी नगर मोहल्ले के सामने बने एक होटल में वाहनों की पार्किंग की कोई व्यवस्था नही हैं शादियों व अन्य कार्यक्रमों में आने वाले चार पहिया वाहन होटल में पार्किंग न होने के कारण मोहल्ले के घरों,गलियों व रोड पर मनमानी ढंग से खड़ा कर देते हैं और फिर शुरू होती है समस्याएं ,स्थानीय लोग फिर ढूंढते है वाहन स्वामियो को, वही बात करी जाए आर डी ए की तो वी भी आंख मूंदे बैठा हुआ है आखिर बिना पार्किंग के कैसे आर डी ए ने नक्शा जारी कर दिया ,शादी व अन्य कार्यक्रम होने से आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं ।

वही शहर के कई होटल व मॉल में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण जाम की समस्या विकराल होती जा रही है। पार्किंग की लचर व्यवस्था के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन इसके निदान को लेकर सार्थक पहल नहीं हो पाई है।लेकिन इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है। शहर में वाहन चालक सड़क किनारे वाहन लगाकर घंटों गायब रहते हैं। इससे जाम की समस्या के साथ ही वाहन चोरी की संभावना भी प्रबल होती है। शहर के भीड़ वाले इलाके से लेकर कार्यालय, बैंक व सरकारी संस्थानों में भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। पार्किंग को लेकर सख्ती नहीं बरते जाने के कारण यह समस्या लाइलाज बनती जा रही है। होटल व मॉल के सामने लगते हैं वाहन शहर में होटल व मॉल का निर्माण तेजी से हुआ है। लेकिन यहां भी पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। इसको लेकर इन संचालकों को पार्किंग की व्यवस्था के बिना ही संचालन की अनुमति दी गई। इससे परेशानी बढ़ती जा रही है। शहर के लगभग सभी बैंक व मॉल के सामने वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है। वाहनों को बेतरतीब तरीके से लगाये जाने के कारण पैदल यात्री सहित आम लोगों को परेशानी होती है। लेकिन शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने और पार्किंग की व्यवस्था को दुरूस्त करने को लेकर अब तक पुख्ता पहल नहीं हो पाई है। इसके कारण जाम की समस्या बरकरार है और लोग शहर में जाम की समस्या से परेशान हो रहे हैं। इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी पुख्ता पहल नहीं हो पा रही है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleपोर्टबिलिटी के अन्तर्गत वन नेशन वन राशनकार्ड योजना है लागू
Next articleप्रेमी के प्यार में पागल एक माँ ने अपने कलेजे के टुकड़े को प्रेमी के संग मिलकर उतार दिया मौत के घाट