मरीजों के विश्वास को कायम रखें चिकित्सक: एमएलसी

200

महराजगंज (रायबरेली)। डॉ. मरीज के लिए वरदान और भगवान दोनों ही साबित होता है। जिसके चलते क्षेत्र की जनता को डॉक्टर पर उतना ही विश्वास होता है। जितना भगवान पर होता है। यह उदगार महराजगंज कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आयोजित विशाल स्वास्थ्य मेले को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने व्यक्त किए।  दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि आज इस स्वास्थ्य मेले में उमड़ा जनसैलाब यह साबित कर रहा है कि महराजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सक अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करते हैं। क्षेत्र से आने वाले मरीजों की हर संभव मदद व सरकार द्वारा दी जाने वाली निशुल्क दवाओं को देने का काम कर रहे हैं। जिससे कि प्रदेश की योगी सरकार व केंद्र की मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजना के तहत लोगों को लाभ मिल रहा है। वही केंद्र सरकार द्वारा चालू की गई “आयुष्मान भारत” योजना के तहत लोगों को जागरुक करते हुए बताया कि गरीब व समाज के प्रति व्यक्ति को आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख का निशुल्क इलाज सरकार द्वारा किया जाएगा। यदि किसी भी व्यक्ति को गंभीर बीमारी व ऐसी कोई समस्या हो जाती है। तो जिसके इलाज में ज्यादा पैसों की जरूरत है । उस मरीज को आयुष्मान भारत के तहत हर संभव सहयोग देने का सरकार ने बीड़ा उठाया है और ये भी कहा कि एलोपैथ के स्थान पर लोगो को आयुर्वेद और होम्योपैथ पर भरोसा रखना चाहिए। यदि कोई भी व्यक्ति शुरू से ही आयुर्वेद पर निर्भर रहे तो गम्भीर बीमारिया उसके नजदीक ही नही आएंगी। इस मौके पर एसीऍमओ डा. कृष्णा सोनकर, अधीक्षक डा. राधा कृष्णन,  डा.  पीके श्रीवास्तव, डॉ० निगम, डॉ०भावेश यादव, मंडल अध्यक्ष सरदार फ़त्ते सिंह,जिला मंत्री जनमेजय सिंह ,सूर्य प्रकाश वर्मा, आदित्य श्रीवास्तव, सत्रोंहन मौर्य सहित अस्तपाल के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।


 

Previous articleदूसरे दिन सफाई कर्मचारियों को भीख में मिले पांच सौ रुपए
Next articleनिकला मोहर्रम का जुलूस, चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस