महराजगंज पुलिस की नाकामी में एसपी से मिले वकील

281

रायबरेली। सेन्ट्रल बार एशोसिएशन रायबरेली के अध्यक्ष रामलखन सिंह ने दर्जनों अधिवक्ताओं के साथ पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह से मिलकर महराजगंज कोतवाली क्षेत्र मे अधिवक्ता के यहां हुई चोरी के मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने की शिकायत की व पुलिस अधीक्षक से जल्द से जल्द चोरी का खुलासा करवाने की मांग रखी। एसपी ने बार एशोसिएशन के पदाधिकारियों को अधिवक्ता के यहां हुई चोरी के मामले मे पुलिस द्वारा जल्द ही खुलासा करने का आश्वासन दिया गया।
बताते चलें कि महराजगंज कोतवाली के ओया प्रधान व अधिवक्ता अशोक कुमार यादव के यहां 31 जुलाई की रात मे चोरों ने लाखों के जेवरात समेत नगदी पर हाथ साफ कर दिया था और जाते-जाते चोरों ने कपड़ों में आग लगाकर पुलिस के सामने चुनौती रखी थी। जिसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट महराजगंज थाने में दर्ज है, लेकिन आज तक महराजगंज पुलिस द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं करने से नाराज अधिवक्ताओं ने सेन्ट्रल बार एशोसिएशन के अध्यक्ष रामलखन सिंह की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह से मुलाकात की। पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर बताया कि मामले में महराजगंज पुलिस द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गयी है। बार एशोसिएशन के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक से अधिवक्ता अशोक कुमार यादव के यहां हुई चोरी मे जल्द से जल्द चोरी के खुलासे की मांग रखी। पुलिस अधीक्षक ने बार  के पदाधिकारियों को भरोसा दिलाया कि पुलिस जल्द ही अधिवक्ता के यहां हुई चोरी का खुलासा करेगी। इस अवसर पर सेन्ट्रल बार के महामंत्री आशीष पाण्डेय, संयुक्त मंत्री अंकित सिंह, विवेक सिंह राठौर, रंजीत सिंह, हेमंत यादव, संदीप पांडेय व अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

Previous articleकोतवाली में हुई पीस कमेटी की बैठक
Next articleसाइंस ओलिंपियाड में न्यू स्टैंडर्ड का दबदबा