महराजगंज रायबरेली
लखीमपुर खीरी में किसान आन्दोलन कर रहे किसानों व राज्य मंत्री के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प के दौरान कार चढ़ने से हुई पत्रकार की मौत से प्रदेश ही नही पूरे देश का चौथा स्तम्भ स्तब्ध है। पत्रकार की मौत से आहत पत्रकारों ने राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर पत्रकार के मौत की निष्पक्ष जांच, पत्रकार के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, व एक करोड़ रूपये आर्थिक मदद दिये जाने की मांग की है।
मंगलवार को महराजगंज प्रेस क्लब द्वारा राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सबिता यादव को देते हुए 3 अक्टूबर को हुई पत्रकार रमन कश्यप के मौत की निष्पक्ष जांच की मांग की है। पत्रकारों ने कहा कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाय और मृतक पत्रकार के परिजनों को तत्काल राहत व आर्थिक मदद मुहैया करायी जाय। साथ ही पत्रकार सुरक्षा विधेयक जल्द से जल्द पारित किया जाय ताकि देश का चौथा स्तम्भ सुरक्षित रहे। यदि जल्द ही सरकार पत्रकार के परिजनों को न्याय नही देती तो पत्रकार व पत्रकार संगठन आन्दोलन के लिए बाध्य होगा। इस अवसर पर तहसीलदार अनिल कुमार पाठक के अलावां पत्रकार अजय श्रीवास्तव, प्रेम जायसवाल, सुशील पाण्डेय, अमित सिंह, राजेश मिश्रा, अमित त्रिपाठी , आनन्द सिंह, शिवम अवस्थी, टीपी यादव, अशोक यादव, पप्पू यादव, पवन साहू, कोशिश जायसवाल (माइकल) आदि उपस्थित रहे।
फोटो-
एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट