मांसाहार छोडऩा मेरे बेहतरीन फैसलों में से एक: अनुष्का

297

अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का कहना है कि शाकाहारी बनना उनके बेहतरीन फैसलों में से एक है। अनुष्का बीते साढ़े तीन वर्षो से शाकाहार ले रही हैं।  वह पीपुल्स फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल (पेटा) इंडिया के एक नए अभियान से जुड़ी हैं और इस अभियान के तहत वह कहती हैं,मैं अनुष्का शर्मा हूं और मैं शाकाहारी हूं। उन्होंने जारी बयान में कहा, शाकाहारी बनना मेरे बेहतरीन फैसलों में से एक रहा। अब मुझमें अधिक ऊर्जा है, मैं अधिक स्वस्थ महसूस कर रही हूं और मैं बहुत खुश हूं कि मेरे भोजन के लिए किसी जानवर को पीड़ा नहीं होगी। मजेन अबुसरूर द्वारा शूट किए गए इस विज्ञापन में अनुष्का कैमरे के सामने मुस्कुरा रही हैं। इस विज्ञापन में उन्होंने अपने ब्रांड नुश के परिधान पहने हैं। पेटा इंडिया की टैगलाइन है, जानवर हमारे भोजन के लिए नहीं हैं। पशु अधिकार संगठन पेटा के अनुसार, अनुष्का पिछले साढ़े तीन वर्षो से शाकाहारी हैं। उन्हें पेटा इंडिया की हॉटेस्ट वेजिटेरियन सेलिब्रिटी का खिताब दिया गया है।

Previous articleचेक बाउंस हुआ तो अब आपकी खैर नहीं, जानिए- नए नियम ताकि गलती करने से बचें
Next articleएक्टर्स की मर्जी से होता है बॉलीवुड में उनका शोषण: माही गिल