माता मिढुरिन देवी के मंदिर में हुआ भव्य रात्रि जागरण

535

परशदेपुर (रायबरेली)। नगर पंचायत परशदेपुर में चैत्र नवरात्रि के 6वें दिन माता मिढुरिन मंदिर पर छोटे छोटे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।बच्चों ने अपनी कला से मंदिर में आये हुए भक्तो को मंत्रमुग्ध कर दिया।

गुरुवार की रात परशदेपुर स्थित माता मिढुरिन मन्दिर में आयोजित रात्रि जागरण का शुभारंभ पुजारी रामदेव, भोलानाथ व मन्दिर के प्रबन्धक गोपाल कृष्ण श्रीवास्तव ने मां की आरती कर प्रारम्भ किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनसत्ता दल जिला प्रभारी अदित्य विक्रम सिंह व परशदेपुर क्षेत्र के पत्रकार गण दीपू सिंह ,सोनू सिंह,शम्सी रिज़वी, अनुपम श्रीवास्तव को नगर पंचायत परशदेपुर अध्यक्ष विनोद कौशल द्वारा स्वागत व अंगवस्त्र भेट किया गया। तथा मंदिर परिसर की ओर से माता मिढुरिन देवी की तस्वीर उपहार स्वरूप प्रदान करी गई।

कार्यक्रम में क्षेत्र के बच्चों ने भक्ति गीत पर नृत्य व मनमोहन झाकियों से श्रोताओं की तालियां बटोरी।

माता मिढुरिन देवी मंदिर पर गीत बनाने वाले गीतकार मलखान मौर्य का स्वागत मंदिर के प्रबन्धक द्वारा किया गया। व गीतकार मलखान मौर्य ने अपना गाया हुआ गीत “सलोन के परशदेपुर में जो भी भक्तो आओगे माता मिढुरिन देवी के दुर्लभ दर्शन पाओगे” गाया तो पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

नन्हे कलाकार मुस्कान, गुनगुन शालिनी, खुशी, ज्योति, नन्दिनी ने अपने प्रस्तुति से श्रोताओं को मन्त्र मुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे हरिश्चंद्र ने सभी आये हुए भक्तो का स्वागत किया।सुरक्षा की ज़िम्मेदारी परशदेपुर चौकी प्रभारी नारायण कुमार कुशवाहा ने अपने पुलिस फ़ोर्स के साथ निभाई।

इस मौके पर सभासद शम्सी रिज़वी, आशू जायसवाल,दीपू सिंह,सोनू सिंह,अनुपम श्रीवास्तव ,महेश विश्वकर्मा, हरि शंकर सोनी,आशीष कौशल,रज्जन पांडेय, बादल सोनी,मनीष मोदनवाल, सागर सोनकर , रिंकू विश्कर्मा, अमर कौशल,महेंद्र आदि भक्त मौजूद रहे।

शम्शी रिजवी रिपोर्ट

Previous articleनीम के पेड़ से निकल रहा है मीठा नारियल पानी
Next articleसंदिग्ध परिस्थितियों में खड़ी गेंहू की फसल जलकर हुई खाक