रायबरेली। पिकअप से अनाज बेंचकर लौट रहे युवक पर अज्ञात लोगों द्वारा जान से मारने के लिए की गयी फायरिंग के मामले में पुलिस ने जांच के बाद दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार 28 जनवरी की शाम नसीराबाद थाना क्षेत्र के बभनपुर निवासी अखिलेश कौशल पुत्र अमरचन्द्र पिकअप से अनाज बेंचकर लौट रहे थे। परैया नमकसार में मोनू पुत्र रामगणेश की दुकान पर वह गुटखा खाने के लिए रुके तभी कुछ अज्ञात लोगों ने आकर फायर कर दिया। गोली अखिलेश के पैर में लगी और वह जख्मी हो गये। पुलिस ने मामले में घायल के बड़े भाई नरेन्द्र कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। नसीराबाद थानाध्यक्ष राकेश सिंह यादव ने जांच शुरू की तो नसीराबाद थाना क्षेत्र के राजा का पुरवा मकदूमपुर निवासी प्रेमसागर पुत्र अर्जुन पासी और परैया नमकसार निवासी मोनू पुत्र रामगणेश का नाम प्रकाश में आया। पुलिस ने मामले में दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों ने बताया कि दुकान पर प्रेमसागर सिगरेट पी रहा था और अखिल गुटखा खाने आया था। इसी बीच दोनों में कहासुनी हो गयी और प्रेमसागर ने गुस्से में फायर कर दिया। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से एक 12 बोर का तमंचा दो जिन्दा कारतूस और एक बाइक बरामद की है। पकड़े गये अभियुक्तों को पुलिस अधीक्षक ने मीडिया के सामने प्रस्तुत करते हुए अपनी शाबाशी ली। एसपी ने बताया कि नसीराबाद थानाध्यक्ष के अलावा उपनिरीक्षक मृत्युंजय बहादुर, गिरजा शंकर पाण्डेय, मालिकराम और कांस्टेबल की भूमिका सराहनीय रही।