मार्ग खुलवाने की गुहार लगाई

290

लालगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के पिलखा गांव आधा सैकड़ा से अधिक लोगों ने लालगंज थाने पहुंचकर सरहंगों के द्वारा बन्द किये गये मार्ग को खुलवाने की गुहार लगायी। ग्राम प्रधान राकेश कुमार, बाबू लाल, गंगाराम, गुरू प्रसाद आदि लोगों ने बताया कि गांव के ही सुरेश कुमार, दीपू, राम स्वरूप, रामफेर, शंकर, बाल्हे आदि ने आवागमन के रास्ते में अतिक्रमण कर मार्ग अवरूद्ध कर दिया है। गांव के लोगों ने डायल 100 पुलिस को फोन करके मौके पर बुलाया। पुलिस ने मार्ग का अतिक्रमण हटवा दिया था लेकिन पुलिस के जाने पर फिर से उक्त लोगों ने मार्ग फिर बन्द कर दिया है, जिसके चलते लोगों ने ग्राम प्रधान के नेतृत्व में कोतवाली पहुंचकर मार्ग खुलवाने की गुहार लगायी है।

Previous articleछेडख़ानी में सुलह न करने पर मारी गोली
Next articleपरम्परागत ढंग से मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस