मास्टर डाटा 30 जुलाई तक पूर्ण कर लें

284

रायबरेली। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में दशामोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत विकास भवन स्थित गांधी सभागार में संचालित समस्त दशमोत्तर कक्षा 11-12 एवं डिग्री के प्रधानाध्यापकों की बैठक आहूत की गई। जिसमें सभी संस्थानों को अनिवार्य रूप से निर्देशित किया गया है कि 30 जुलाई तक विद्यालय का मास्टर डाटा पूर्ण कर लें। वर्ष 2018-19 में जारी छात्रवृत्ति समय-सारिणी उच्च न्यायालय के निर्देश पर निर्गत की गयी है, यदि किसी भी संस्थान का मास्टर डाटा नियत तिथि तक पूर्ण नहीं कर पाता है एवं छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति से वांचित रह जाते है तो उसकी पूर्ण जिम्मेदारी सम्बन्धित संस्थान की होगी। यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी ने दी।

Previous articleकारगिल विजय दिवस समारोह 26 को
Next articleविश्व स्तनपान सप्ताह एक अगस्त से