रायबरेली। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मिश्रा गुट द्वारा व्यापार मंडल का स्थापना दिवस यूनियन बैंक चौराहे पर ध्वजारोहण के साथ मिष्ठान वितरण कर मनाया गया। शहीद व्यापारियों को नमन कर सलामी दी गयी। जिलाध्यक्ष आशीष द्विवेदी ने कहा की 23 दिसंबर 1964 को व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष स्व. लाला विश भर दयाल अग्रवाल के अथक प्रयासों के उपरान्त मंडल का गठन किया जा सका था। उन्होंने कहा की व्यापारी हितों को साधने के साथ ही व्यापारियों को समाज की मुख्य धारा से जोडऩा ही संगठन का उद्देश्य है। श्री द्विवेदी ने कहा कि देश की एकता व अखंडता में व्यापारियों का अहम योगदान है। उन्होंने मोची, नाई, हलवाई आदि सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का संकल्प दोहराया। महिला अध्यक्ष प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि महिला उद्यमियों के योगदान को समाज की अवधारणा से नकारा नहीं जा सकता। इस अवसर पर विधिक सलाहकार शम्भूरतन बाजपेयी, जिला महामंत्री जीतेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह, अमनदीप सिंह बग्गा, दिलदार राईनी, नीरज खटवानी, गिरजेश मिश्रा, दिलीप शुक्ला, जगदीश शुक्ला, गोपीकृष्ण आदि उपस्थित रहे।