तेज बारिश में गिरा पेंड,जिम्मेदारों ने की अनदेखी
जिम्मेदारों की अनदेखी से हुई युवक की मौत से आक्रोशित दिखे स्थानीय
लालगंज (रायबरेली)!सोमवार की देर शाम एनएच-232 स्थित गेगासो क्रासिंग-बेनीमाधवगंज मुख्य मार्ग में उस वक्त लोगों का मजमा लग गया जब एक सडक हादसे में युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई!जानकारी के मुताबिक ओमप्रकाश (उम्र लगभग 24 वर्ष) पुत्र भजनलाल निवासी ग्राम बेनीमाधवगंज बाइक से गेगासो क्रासिंग की तरफ आ रहा था और तभी वह बीते एक सप्ताह पूर्व मुख्य मार्ग पर तेज बारिश से गिरे पेंड से जा टकराया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई!तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी गई!वहीं सूचना मिलते ही परिजन भी पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही पहुँच गए और युवक के जीवित होने की कुछ उम्मीद मन में लेकर युवक को लोडर में लादकर सीएचसी लालगंज पहुंचे,जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया!तत्पश्चात् युवक ओमप्रकाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया!जानकारी के मुताबिक मंगलवार को परिजनों द्वारा मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया!बताया जाता है कि मृतक ओमप्रकाश की एक दो वर्ष की नन्हीं बेटी शिवांगी है!वहीं ओमप्रकाश की मौत से पत्नी सोनी,भाई विश्राम,जयप्रकाश,सुमित,सूरज व बहन सविता तथा मां गीता का रो-रोकर बुरा हाल है!
वन विभाग की लापरवाही व अनदेखी से स्थानीयों में दिखा आक्रोश
लापरवाही व अनदेखी किसी भी विभाग की क्यों न हो,सरासर अनुचित है और जब वही लापरवाही व अनदेखी किसी की मौत का कारण बन जाए तो लोगों का आक्रोशित होना लाजिमी है!कुछ ऐसा ही दृश्य ओमप्रकाश की सड़क दुर्घटना में हुई मौत में भी दिखा!बीते एक सप्ताह पूर्व तेज बारिश के कारण मुख्य मार्ग पर गिरे पेंड से टकराने के बाद युवक ओमप्रकाश की घटनास्थल पर ही हुई दर्दनाक मौत से स्थानीयों में आक्रोश दिखा और स्थानीयों का कहना था कि बीते एक सप्ताह से मुख्य मार्ग पर गिरा पेंड जिम्मेदारों की अनदेखी से पड़ा हुआ था और आज वही युवक की मौत का कारण भी बन गया!स्थानीयों की मानें तो युवक की मौत में वन विभाग की लापरवाही व अनदेखी ने अहम भूमिका निभाई और यदि जिम्मेदार समय रहते चेत जाते तो शायद यह हादसा न होता और एक पत्नी से उसका पति,बेटी से उसका पिता,माता पिता से उसका बेटा,भाई व बहन से उसका भाई हमेशा-हमेशा के लिए न छिनता!गनीमत रही कि पुलिस प्रशासन की सूझबूझ से स्थानीयों का आक्रोश और उग्र नहीं हुआ और समय रहते बिगड़ रही परिस्थिति को काबू में कर लिया गया!
संदीप फ़िज़ा रिपोर्ट