मेडिकल कैम्प में जांचा गया बच्चों का स्वास्थ्य

110
Raebareli News: मेडिकल कैम्प में जांचा गया बच्चों का स्वास्थ्य

महराजगंज (रायबरेली)। महावीर स्टडी इस्टेट इण्टर कालेज में सीएमओ डा. डीके सिंह की अध्यक्षता, सीएचसी अधीक्षक डा. राधाकृष्णन के योगदान और मैनेजर अवधेश बहादुर सिंह की मौजूदगी में नि:शुल्क मेडिकल कैम्प किया गया। कैम्प का उद्घाटन एमडी अवधेश बहादुर सिंह एवं सीएमओ डा. डीके सिंह आदि ने फीता काटकर किया। डा. एमपी सिंह, डा. आरके यादव, डा. पवन कुमार, डा. अनुज सिंह डा. सुरेश यादव, डा. मधु अवस्थी आदि ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण तथा आरपी सिंह जिला समन्वयक स्वास्थ्य एवं कम्पाउन्डर इबरार अहमद ने बच्चों को दवाइयां वितरित की। प्रधानाचार्य कमल बाजपेई ने सभी आगंतुक डाक्टरों एवं मैनेजर का स्वागत बुके देकर किया। अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये गए। इस अवसर पर व्यायाम शिक्षक विजय चौहान, अमित सिंह, विवेक सिंह, सौरभ श्रीवास्तव, उप प्रधानाचार्य श्रीमती गिरिजा शुक्ला, राजीव मिश्रा, सरिता मिश्रा, मंजू सिंह, शिवसांधी सिंह, राजकिशोर, हिमांशू सिंह, आलोक, सीमा श्रीवास्तव, शशी, अनुपम सिंह, लक्ष्मी सिंह, अनिमेष, साधना सिंह, गुलाम नबी, आरती, नूरे अंजुम, मुअव्वीज, बंशी, रामजी, सुनीता, गोमती, गंगा, रमेश, रामकेश, अयोध्या, संजय, लक्ष्मी, बाबूलाल, महेन्द्र मौजूद रहे।

Previous articleवन क्षेत्राधिकारी व फारेस्ट गार्ड की हुई विदाई
Next articleपूर्व प्रबंधक की पत्नी को जिन्दा जलाया