मौरावां-रामपुर सुदौली संपर्क मार्ग बदहाल

99

बछरावां (रायबरेली)। प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक गांव को पक्की सडक़ से जोडक़र आवागमन की बेहतर सुविधा प्रदान करना सरकार के एजेंडे में शामिल था, लेकिन वर्तमान समय में पूर्व सरकार द्वारा बनाई गई सडक़ें भी डामरीकरण के अभाव में कीचड़ में तब्दील हैं। बताते चलें कि मौरावां मार्ग से रामपुर सुदौली मार्ग को जोडऩे वाली गजियापुर संपर्क मार्ग तालाब में तब्दील हो चुका है। सडक़ से गुजरने वाले भारी वाहनों के आवागमन के चलते सडक़ का अस्तित्व समाप्त हो चुका है। ग्रामीणों के घर से निकलने वाला पानी सडक़ पर भरा हुआ है, जिससे प्रत्येक दिन कोई न कोई भारी वाहन फंस जाता है। जिससे आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो जाता है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से कई बार की है, लेकिन विभाग द्वारा अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है। ग्रामीणों ने बदहाल सडक़ की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से की गई है। जिस पर ग्रामीणों को जवाब के तौर पर संबंधित अधिकारियों को जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद बदहाल सडक़ को डामरीकरण कराया जाएगा। इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक राम नरेश रावत से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि उक्त सडक़ को डामरीकरण कराए जाने के लिए लोक निर्माण विभाग को पत्र भेजा गया है। बजट आते ही सडक़ का निर्माण कराया जाएगा।

Previous articleविनय ने हौसलों से भरी सफलता की उड़ान
Next articleहड़ताल के समर्थन में मजदूर संगठानों ने निकाला मार्च