युवाओं ने फूंका पाकिस्तान के पीएम का पुतला

74

रायबरेली। स्थानीय शहीद चैक पर बालाजी सेवा मण्डल द्वारा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खाॅन का पुतला फूंका गया। युवाओं द्वारा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान के विरोध में नारेबाजी भी की गयी। बालाजी सेवा मण्डल द्वारा पाकिस्तान के दोगली राजनीति व बार्डर पर सैनिक के शव के साथ हुई बर्बरता एवं आतंकी बुरहानवानी का डाक टिकट जारी किये जाने के विरोध में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खाॅन का पुतला फूंका गया। इस अवसर पर मण्डल संरक्षक ज्ञानेश श्रीवास्तव, अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष आनन्द कर्ण, महामंत्री पवन गुप्ता, संगठन मंत्री अनुज शुक्ला, मीडिया प्रभारी दीपक पचैरी, विधिक सलाहकार सिद्धार्थ सिंह, सौरभ सिंह, निकंुज मल्ल, कपिल, शिवम, अजीत, अप्पू कल्लू, यश शर्मा आदि भारी संख्या में युवागण उपस्थित रहे।

Previous articleचौहान गुट ने अनाथ बच्चे को गोद लेकर कायम की इंसानियत की मिशाल
Next articleअखिल भारतीय कायस्थ महासभा की बैठक संपन्न