ये क्या सड़क पर ही होने लगी खेती, कारण था ये

51

महराजगंज रायबरेली
महराजगंज से निगोहा वाया दुसौती जाने वाली सड़क गढ्ढों के चलते पूरी तरह से तालाब में बदल गयी है। बार बार जनता द्वारा मांग के बावजूद सड़क दुरूस्त न हुई तो कांग्रेस के पदाधिकारियों ने ब्लाक अध्यक्ष अजीत सिंह की अगुवाई में सड़क के गढ्ढों में ही धान की रोपाई कर डाली।
बताते चलें कि महराजगंज से निगोहा वाया दुसौती तक जाने वाले इस मार्ग पर सैकड़ो गांव पड़ते हैं यही नही यह सड़क तीन जनपदों , तीन विधान सभा व दो संसदीय क्षेत्र को सीधा राजधानी से जोड़ती है। ऐसे प्रमुख मार्ग की हालत बद से बदतर हो चली है। आलम यह है कि सड़क में गढ्ढा है या गढ्ढे में सड़क पता ही नही चलता। जगह जगह सड़क पर बने गढ्ढे हल्की बारिश में ही तालाब का रूप ले चुके हैं। क्षेत्र की जनता की समस्या को उठाने के लिए कांग्रेस अमावां ब्लाक अध्यक्ष अजीत सिंह की अगुवाई में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पहरेमऊ चैराहे पर सड़क में बने गढ्ढे में धान की रोपाई कर विरोध दर्ज कराया है। वहीं ब्लाक अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि इस मार्क का टेण्डर होने के बाद भाजपा की प्रदेश सरकार ने निरस्त करा दिया, जनपद के लोगो के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। इस अवसर पर न्याय पंचायत अध्यक्ष अभय सिंह, अशरफ खां, आनन्द सिंह, सफीक खां, चांदिका, विजय पटेल, तेजपाल, हीरालाल, पप्पू, मुन्ना, पियारा सहित दर्जनों कांग्रेसी उपस्थित रहे।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleबिना मास्क लगाए घूम रहे लोगो पर हो गई ये कार्यवाही
Next articleजनसत्ता दल की रायबरेली इकाई ने शहीद वीर जवानों को दी श्रद्धांजलि