ये क्या होली के पहले किसने कर दिया होलिका दहन

195

महराजगंज रायबरेली- महाराजगंज ब्लाक के अतरेहटा गांव में होलिका दहन के लिए लगाई गई लकड़ी में अचानक  गांव के ही एक अधेड़ ने आग लगा दी।समय से पहले जलती होली को देख गांव में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते स्थल पर ग्रामीणों का हुजूम इकट्ठा हो गया। ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आग लगाने वाले व्यक्ति को हिरासत में लेकर शांति भंग की धाराओं में पाबंद किया है ।पुलिस हिरासत में लिए गए  बिंदादीन ने कोतवाली पुलिस को बताया कि गांव के कुछ शरारती किशोरों ने उसके दरवाजे लगी लकड़ी व कंडे होली दहन वाले स्थान पर डाल दिया था। जिससे आक्रोश में  आकर उसने होलिका दहन में लगी लकड़ियों में रविवार शाम आग लगा दी ।पुलिस ने शरारती किशोरों को भी फटकार लगाकर उन्हें भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत दी है। दिया था। कोतवाल अरुण कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान पति पप्पू यादव की सूचना पर गांव में पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया गया है। आरोपी अधेड़ बिंदादीन को हिरासत में लेकर शांति भंग की धाराओं में पाबंद कर आरोपित गांव के ही कुछ किशोरों को भविष्य में ऐसी शरारत न करने की हिदायत दी गई है।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleयुवाओं को रोजगार देने के बजाय रोजगार छीन रही हैं भाजपा सरकार:अनीश राजा
Next article88 हजार ऋषियों की तपोस्थली में पूजा अर्चना सम्पन्न