रायबरेली। शहर के प्रभूटाउन स्थित राइजिंग चाइल्ड स्कूल में ‘दशहरा उत्सव’, ‘गरबा एवं डांडिया’ कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। नन्हें-मुन्हें बच्चों ने डांडिया कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया। वहीं राम, सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुधन, हनुमान, रावण आदि की वेशभूषा में बच्चों ने खूब धमाल मचाया। स्कूल की ओर से विषालकाय रावण तैयार करवाया गया जिसमे आतिशबाजी की व्यवस्था भी की गई। श्री राम की वेश में अर्नव ने जैसे ही विशाल रावण पर धनुष से बाण छोड़ा वैसे ही पटाखो की गूंज के साथ रावण धूं-धूकर जलने लगा। प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव ने बुराई पर अच्छाई की जीत के इस पर्व को मनाए जाने के कारण और महत्व को विस्तार से बताया। प्रबंधक अरविन्द श्रीवास्तव ने सभी को दशहरा की शुभकामनाएं दिया। दषहरा उत्सव कार्यक्रम पायल सिंह, ज्योति, स्वलेहा, सारा, निदा, नाइजा, मनीरा, मीमांषा, मारिया, दीपिका, प्रेमलता, मो. तौफीक की देखरेख में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर स्कूल की सभी शिक्षिकाएं स्मिता, जेबा, सायला, निहारिका, तहमीना, स्वर्णिमा, फेहमिदा, नेहा, ज्योति, सना आदि विशेष रूप से उपस्थित रहीं।