डलमऊ रायबरेली – डलमऊ तहसील क्षेत्र के धर्मापुर कैली ग्राम पंचायत की सुरक्षित तालाब की जमीन पर कुछ लोगों के द्वारा जबरन कब्जा करके खेती किया जा रहा है उच्च अधिकारियों के निर्देश के बावजूद भी क्षेत्रीय लेखपाल व राजस्व निरीक्षक कार्यवाही नहीं कर रहे हैं जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष है गांव निवासी लालता प्रसाद ने बताया कि ग्राम पंचायत की गाटा संख्या 231 जो तालाब दर्ज है मैं लगभग 16 बीघे में कुछ लोगों के द्वारा जबरन कब्जा करके खेती की जा रही है वहीं पर कुछ लोगों की भूमिधरी होने के बावजूद उनको कब्जा नहीं मिल पा रहा है लालता प्रसाद ने बताया कि गांव निवासी अशोक कुमार शंकर राम अभिलाख रामनरेश शिवकली मन्नू झंझटी राममिलन सहित एक दर्जन से अधिक लोगों के द्वारा तालाब की जमीन पर जबरन कब्जा किया गया है विगत 2 वर्ष पूर्व तत्कालीन तहसीलदार के निर्देश पर प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर कब्जा हटवाया था और जमीन पर खड़ी फसल की सुपुर्दगी उनके नाम की गई थी लेकिन इसके बावजूद भी दबंगों ने जबरन फसल काट लिया और आग लगाने का भी प्रयास किया साजिश का मुकदमा भी गदागंज थाने में दर्ज किया गया था लेकिन कार्रवाई के बावजूद फिर से ग्राम प्रधान क्षेत्रीय लेखपाल व राजस्व निरीक्षक की मिलीभगत से लोगों के द्वारा तालाब की जमीन पर कब्जा करके खेती की जा रही है बीते 17 जुलाई को शिकायत पर उपजिलाधिकारी डलमऊ ने राजस्व निरीक्षक को तत्काल कब्जा हटवा कर रिपोर्ट देने की बात कही थी लेकिन 10 दिन बीत जाने के बावजूद भी एसडीएम के आदेश पर भी राजस्व निरीक्षक द्वारा मौके पर जाकर कोई कार्रवाई नहीं की गई शिकायतकर्ता लालता प्रसाद का आरोप है कि इसमें राजस्व निरीक्षक सहित कई लोगों की संलिप्तता है इसीलिए बार-बार शिकायत के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है जिलाधिकारी डलमऊ विजय कुमार ने बताया कि कार्यवाही के लिए राजस्व निरीक्षकों को निर्देशित किया गया था ।
अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट