रायबरेली की सांसद को देश से नहीं बल्कि विदेश से प्रेम: दिनेश सिंह

228
Raebareli News : रायबरेली की सांसद को देश से नहीं बल्कि विदेश से प्रेम: दिनेश सिंह Raebareli News : रायबरेली की सांसद को देश से नहीं बल्कि विदेश से प्रेम: दिनेश सिंह

बछरावां (रायबरेली)। विकास खंड के सेहंगों पूरब गांव में मां भगवती जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन विधान परिषद सदस्य दिनेश प्रताप सिंह व भाजपा विधायक राम नरेश रावत द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि रायबरेली में कांग्रेस के द्वारा दी गई फैक्ट्रियों में रायबरेली के बेटों को चतुर्थ श्रेणी की नौकरी देकर उनकी बेशकीमती जमीन अधिग्रहित की गई है क्या रायबरेली जनपद में पढ़े-लिखे बेटे नहीं हैं? जिनको बाबू बनाया जा सके। क्योंकि जनपद की सांसद को देश से नहीं बल्कि विदेश से प्रेम है। उन्होंने कहा कि जनपद में 289 गांव हैं। सभी गांव में जिला पंचायत विधायक निधि द्वारा कोई ना कोई विकास की एक निशानी देखने को जरूर मिलेगी। उन्होंने कहा कि जनपद विश्व की नजरों में भले ही वीआईपी हो लेकिन विकास के नाम पर आज भी बहुत पीछे हैं। इस दौरान भाजपा विधायक राम नरेश रावत ने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ने वाले शहीदों को नमन करते हुए कहा कि शहीदों का  बलिदान निरर्थक नहीं जाने देंगे। आने वाली पीढ़ियां भी शहीद द्वार के ही माध्यम से  उन्हें याद करें। उन्होंने शहीदों के नाम पर द्वार बनाने की घोषणा ही नहीं कि बल्कि विधायक निधि से धन भी स्वीकृत कर दिया है। श्री रावत ने कहा कि बछरावां विधान सभा को पक्की सड़कों से जोड़ने के लिए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिलकर सड़कों की सूची दे दी गई है जल्द पक्की सड़क से जोड़ने का काम किया जाएगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान शिव शरण चैधरी, विद्यासागर अवस्थी, दिनेश चैधरी, उज्जवल पटेल, साहब दीन, रामविलास, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सत्रोहन गौतम, दीपक चैधरी, दिनेश चैधरी, शिव वर्मा, राकेश तिवारी, अरुण चैधरी, मोनू सिंह, सदाशिव वर्मा, आशीष वर्मा, विशाल चैधरी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Previous articleएमएलसी ने किया सीसी रोड का शिलान्यास
Next articleनन्हें-मुन्हें बच्चों द्वारा किया गया रामलीला का मंचन