सलोन (रायबरेली)। लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती के अवसर पर आज पूरे भारत में राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया जा रहा है। आज 31 अक्टूबर 2019 को निमिषा कॉन्वेंट स्कूल मटका सलोन रायबरेली में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पण करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इसके बाद सभी बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रीना मिश्रा ने कहा कि लौह पुरुष एक महान व्यक्ति थे । जिन्होंने राष्ट्रीय एकता व अखंडता के लिए भारत में 562 रियासतों को मिलाकर अखंड भारत का निर्माण किया था । इसके साथ ही वह भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री जी रहे। स्कूल के प्रबंधक श्री विवेक शुक्ला ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर सभी को बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए ।जिसमें रन फॉर यूनिटी एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ ।जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।कार्यक्रम का संचालन खेल प्रभारी विवेक मौर्य ने किया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य समेत समस्त शिक्षक शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए एक साथ शपथ लिया। इस अवसर पर वी के पटेल, आर के यादव, एलपी शुक्ला,कंचनलता राठौर, प्रियंका सिंह, पंकज पांडे ,विवेक मौर्य मौर्य आदि सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट