राष्ट्रीय सेवा योजना के 50वें स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं रैली का आयोजन

173

रायबरेली। राष्ट्रीय सेवा योजना की 50वीं स्थापना दिवस पर ‘स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत’ विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी एवं रैली का आयोजन किया गया। शुभारम्भ प्राचार्य डाॅ. आदर्ष कुमार ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। स्वागत गीत एनएसएस की छात्रा तनू बाजपेयी एवं पाली मौर्या ने की। प्राचार्य ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि भारत सरकार के स्वच्छता अभियान में हर एक व्यक्ति को प्रत्येक दिवस में कम से कम दो घण्टे सफाई करना चाहिए। तभी स्वच्छ भारत बनेगा और जब स्वच्छ भारत होगा तो ही स्वस्थ भारत का निर्माण होगा। विष्व जगत में स्वस्थ भारत से ही हम सषक्त भारत के रूप में अपना स्थान बना सकेंगे। बीएड विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर, डाॅ. संजय भारती ने कहा कि महात्मा गाँधी के सपनों का भारत का तभी निर्माण होगा जब व्यक्ति मन, वचन और कर्म से स्वच्छ होगा। डाॅ. दिनकर त्रिपाठी ने एनएसएस के मोटो उद्देष्य एवं कार्यों को विस्तृत रूप में बताया। ‘आप नही हम’ की अवधारणा को स्पष्ट किया एवं वर्ष भर की कार्य योजनाओं का सविस्तार चर्चा किया। राजनीति विज्ञान विभाग के असिस्टेन्ट प्रोफेसर, डाॅ. अभय सिंह ने स्वच्छ भारत के अन्तर्गत सफाई हेतु ग्रीन एवं रेड डिब्बों के प्रयोगों के बारे में जानकारी दी। इसके पष्चात् लोगों को जागरूक करने के लिए एक रैली कालेज से निराला नगर होते वापस महाविद्यालय पहुंची। रैली के बाद बच्चों को सूक्ष्म जलपान कराया गया। संचालक एवं कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. दिनकर त्रिपाठी ने आगन्तुकों को धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में डाॅ. राजेष कुमार, डाॅ. आजेन्द्र प्रताप सिंह, श्री अषोक कुमार तिवारी, एजाज अहमद एवं एनएसएस छात्र राहुल यादव, आषीष, अनुष एवं आयुष मिश्रा, मदसा बानों सहित तमाम छात्रों ने भाग लिया।

Previous articleअधिशाषी अभियंता ने बाईपास निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश
Next articleइलाहाबाद में दिनदहाड़े 22 लाख की लूट, हथियार लहराते फरार हुए नकाबपोश बदमाश