रिषिका बाजपेई को मिला स्टूडेंट ऑफ द ईयर अवार्ड

187

महराजगंज (रायबरेली)। न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू के प्रांगण में कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय के संस्थापक शशिकांत शर्मा, संयुक्त प्रबंधिका श्रीमती रश्मि शर्मा, न्यू स्टैंडर्ड बालिका विद्या मंदिर प्रधानाचार्य तारकेश्वर, विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव सिंह एवं कोऑर्डिनेटर श्रीमती रजनी श्रीवास्तव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सरस्वती मां के पूजा के पश्चात कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं ने कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। संचालन कक्षा 11 के दिव्यांश सिंह, अंशिका गुप्ता, आयुष त्रिवेदी, अनामिका बाजपेई ने किया। इस मौके पर प्रबंधक ने संबोधन में बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जब आप शिक्षकों द्वारा दिए गए संस्कारों की खुशबू बाहर बिखेर देंगे तब हमें लगेगा कि हमने जो सपना देखा वह बच्चों के माध्यम से पूरा हो गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आदिति, श्रुति, साक्षी अंशिका, शुभांशी, आकांक्षा, प्रगति, अनामिका, आकाश, महर्षि छात्र-छात्राओं ने तरह-तरह के गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड देवेंद्र बहादुर सिंह, बेस्ट पर्सनालिटी ऑफ द ईयर आकाश तिवारी एवं स्टूडेंट ऑफ द ईयर का अवार्ड कक्षा 12 की रिषिका बाजपाई को दिया गया। कार्यक्रम के दौरान कक्षा 12 के विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ विद्यालय की ओर से प्रत्येक विद्यार्थी को स्मृति चिन्ह भेंटकर विदाई दी गई। इस अवसर पर मनदीप, भूपेंद्र शुक्ला, स्वप्निल शुक्ला, मोहित श्रीवास्तव, मंजली, प्रज्ञा एवं शिवांग अवस्थी आदि अध्यापक-अध्यापिकाएं आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : टीपी यादव

Previous articleएसडीएम ने तहसील में सुनी समस्यायें 
Next articleचोर गिरोह ने पार कर दी 25 कुंतल सरिया