रेलवे ब्रिज से हो रही समस्याओं को लेकर व्यापारियों ने सौपा एसडीएम को ज्ञापन

176

ऊंचाहार (रायबरेली)। रेलवे क्रॉसिंग पर हो रहे ओवरब्रिज निर्माण के कारण स्थानीय व्यापारियों, निवासियों व ग्राहकों के सामने समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं इसी समस्या को लेकर व्यापारियों ने एसडीएम से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की आपको बताते चलें कि पिछले कई वर्षों से ऊंचाहार रेलवे क्रॉसिंग पर हो रहे ओवरब्रिज निर्माण के कारण स्थानीय दुकानदारों ,राहगीरों, ग्राहकों व वहां के निवासियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है इसी समस्या को लेकर मंगलवार को ऊंचाहार व्यापार मंडल अध्यक्ष व विधानसभा प्रभारी धर्मेंद्र मौर्य व व्यापार मंडल के अन्य पदाधिकारियों ने उप जिलाधिकारी ऊंचाहार केशव नाथ गुप्ता से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा कि ऊंचाहार के जनता बीज भंडार से अनिल मेडिकल स्टोर तक अतिक्रमण हटवा कर नाली का निर्माण करवाते हुए सर्विस रोड शीघ्र बनवायी जाए व व्यापारियों निवासियों को भविष्य में उत्पन्न होने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बिजली की पोल नाली के बाहरी और पूर्व दिशा में लगवाए जाएं साथ ही ओवरब्रिज निर्माण क्षेत्र में उड़ रही धूल के रूप में प्रदूषण से मुक्त हेतु रोजाना प्रातः 10:00 एवं सायं काल 3:00 बजे पानी का छिड़काव निश्चित रूप से करवाया जाए इस पर एसडीएम ने इस समस्या को जल्द जल्द निस्तारित करने का भरोसा दिया इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र मौर्य, राजू सोनी ,एजाज अहमद, शिवकुमार गुप्ता, मोहम्मद असलम, श्री नेवाज गुप्ता, प्रमोद कुमार मौर्य , शकील अहमद, विनीत कौशल सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।

अनुज मौर्य /मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleऔर जब जनता ने कहा ऐसा होना चाहिए जिलाधिकारी, जनता के कार्यो में लापरवाही बरतने वाले लोगो पर चला जिलाधिकारी हंटर
Next articleजल्द बनवाएं गौशाला नहीं तो होगी कार्यवाही -ए डी एम