रेल कोच और एम्स में स्थानीय लोगों को मिले रोजगार: अखिलेश सिंह

230

रायबरेली। सदर के पूर्व विधायक अखिलेश ने कहा कि सांसद श्रीमती सोनिया गांधी ने अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान और रेल कोच कारखाने के रुप में जनपद को एक नायाब तोहफा दिया है। ये दोनों संस्थान चिकित्सा और देष के विकास में मील का पत्थर साबित होगें। रायबरेली की जनता इसके लिए श्रीमती सोनिया गांधी की सदैव ऋणी रहेगी। अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान और रेलकोच कारखाने को लेकर किसी तरह की राजनीति नहीं की जानी चाहिए। अखिलेष सिंह ने कहा कि इसका लाभ सभी को समान रुप से मिलना चाहिए। देश के साथ-साथ जिले में भी बेरोजगारों की संख्या में इजाफा हुआ है। जिले बेरोजगारों को अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान व रेलकोच कारखाने में सेवा का अवसर दिया जाना चाहिए। इससे स्थानीय स्तर पर बेरोजगारी कम करने में मदद मिलेगी। मैं इसका पक्षधर हूं कि अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान और रेल कोच कारखाने में प्राथमिकता के आधार पर स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार दिया जाना चाहिए। मैं जहां तक समझता हूं कि मेरी इस बात से केंद्र और राज्य सरकार भी सहमत होंगी। श्री सिंह ने कहा कि सोनिया गांधी ने जिले के विकास के लिए बहुत कुछ किया है और आज भी कर रही हैं। रायबरेली की जनता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को बहुत प्यार करती है और यहां की जनता हमेषा उनके साथ रहेगी।

Previous articleजम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने हिजबुल के पांच आतंकी मार गिराए
Next articleएसीएमओ के निरीक्षण में गायब मिली तीन महिला डाक्टर