रेल डिब्बा कारखाने में नया कोच तैयार, महाप्रबंधक ने दिखाई हरी झंडी

81

रायबरेली (लालगंज) ब्यूरो। महाप्रबंधक सुनीत शर्मा के मार्ग निर्देशन मे आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना नित्य नये आयाम स्थापित कर रहा है । इस कड़ी में आरेडिका में पहली बार एल.एच.बी. अंडर स्लंग डी.एस.एल.आर. कोच का महाप्रबंधक सुनीत शर्मा के साथ-साथ राम सुन्दर यादव, वरि. तकनीशियन के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । इस अवसर पर आरेडिका के सभी वरिष्ठ अधिकारी, पर्यवेक्षक व कर्मचारी भी उपस्थित थे । एल.एच.बी. डी.एस.एल.आर. कोच में अंडर स्लंग 500 के.वी.ए. डीजल जेनेरेटर स्थापित किया गया है, साथ ही साथ भिन्न क्षमता वालों के लिए बैठने की भी व्यवस्था है। इस कोच में डीजल जेनेरेटर, कोच के निचले हिस्से में लगाया गया है ताकि कोच के ऊपरी हिस्से का अधिक से अधिक उपयोग यात्री सुविधाओं एवं वाणिज्यिक उपयोग हेतु किया जा सके। एलएचबी अंडर स्लंग डीएसएलआर कोच में भिन्न क्षमता वालों के लिए विशेष सहूलियतों पर विशेष ध्यान दिया गया है जिसमें 6 दिव्यांगजनों के बैठने की व्यवस्था है। इसके साथ ही दिव्यांगजनों के अनुकूल एक शौचालय की भी व्यवस्था है । इसके अतिरिक्त इस कोच में 30 सामान्य पैसेंजर के बैठने की भी व्यवस्था है व उनके लिए भी एक शौचालय की व्यवस्था इस कोच में की गई है। इसके साथ-साथ एलएचबी अंडर स्लंग डीएसएलआर कोच में अधिकतम वाणिज्यिक उपयोग का भी ध्यान रखा गया है और इस कोच में 4 टन सामान ले जाने की भी क्षमता है ।

अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleसमाजवादी विकास, ‘विजन एवं सामाजिक न्याय कार्यक्रम’ आयोजित किया गया
Next articleश्री आनंदी देवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के निधन से शोक की लहर