रायबरेली। श्री हेमकुन्ड पब्लिक स्कूल रायबरेली में विश्व एड्स दिवस मनाया गया। विद्यालय के स्ंस्थापक प्रबन्धक पुष्पेन्दर सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली मुंशीगंज से होते हुए विद्यालय कैम्पस तक वापस आयी। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रैली के माध्यम से एड्स वायरस के संक्रमण के कारण होने वाले महामारी रोग के बारे में बताया तथा सीनियर व जूनियर कक्षा के छात्र-छत्राओ के बीच भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रधनाचार्य डा. अरूण चैधरी ने बताया कि विश्व एड्स दिवस प्रति वर्ष एक दिसम्बर को पूरे विश्व भर में लोगो को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग एचआईवी से बच सकें। इस मौके पर अमनदीप कौर, श्रीमती सुरेन्दर कौर सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।