रैली निकाल स्वच्छता के लिए किया जागरूक

268
Raebareli News : रैली निकाल स्वच्छता के लिए किया जागरूक

महराजगंज (रायबरेली)। ‘स्वच्छता ही सेवा है’ पखवाड़े के अंतर्गत नगर पंचायत द्वारा स्वच्छता महारैली निकाली गई। नगर पंचायत चेयरमैन सरला साहू, जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू व नगर के सभी सभासदों की मौजूदगी में राजा चंद्रचूड़ सिंह विद्यापीठ इंटर कालेज में नगर के सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं व शिक्षक इकट्ठे हुए सभी को तहसीलदार विनोद सिंह, अधिशाषी अधिकारी पवन किशोर मौर्य, कोतवाली प्रभारी, डीके दुबे, बीईओ  लालमणि राम कनौजिया तथा बछरावां के खंड शिक्षा अधिकारी पद्म शेखर मौर्य ने स्वच्छता की शपथ दिलाई और झण्डी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष प्रधानाचार्य डाॅ. विनय कुमार सिंह व मीडिया प्रभारी इरशाद सिद्दीकी ने बताया कि इस महारैली में प्राथमिक विद्यालय पूर्व माध्यमिक विद्यालय व बालिका पूर्व माध्यमिक विद्यालय तथा राजा चंद्रचूड़ सिंह विद्यापीठ इंटर कालेज के लगभग 11 सौ छात्र-छात्राओं की विशाल स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया है। ‘नया सवेरा लाएंगे-महाराजगंज को स्वच्छ बनाएंगे’ नारे लगाते हुए रैली इंटर कालेज से निकल कर बछरावां रोड व रायबरेली रोड होते हुए नगर के अंदर वार्डों का भ्रमण करते हुए नगर पंचायत कार्यालय के परिसर में समाप्त हुई। आगामी दो अक्टूबर को सभी प्रतिभागी बच्चों शिक्षकों व निबंध, चित्रकला व भाषण प्रतियोगिता में प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को नगर पंचायत द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

Previous articleडीएम-एसपी ने समाधान दिवस का किया निरीक्षण
Next articleस्टोव के फटने से किशोरी झुलसी